2 हजार 340 युवाओं को देंगे रोजगार - बीकाजी, मोदी डेयरी सहित अनेक स्थानीय नियोक्ता

बीकानेर, 27 सितम्बर। रोजगार विभाग और बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में 30 सितम्बर को एमएम ग्राउंड में होने वाले रोजगार और कॅरियर मेले के लिए अब तक 35 नियोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इन नियोक्ताओं द्वारा कुल 2 हजार 340 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वहीं अब तक 2 हजार 935 युवाओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड किया है।

बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास की पहल

रोजगार मेले में अनुजा निगम से जुड़ी ऋण योजनाओं के कर सकेंगे आवेदन, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के फॉर्म भी भरे जाएंगे मौके पर

रोजगार एवं कॅरियर मेलाः राजकीय डूंगर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने क्यूआर कोड से किया पंजीकरण

30 सितम्बर को होने वाले रोजगार मेले के मद्देनजर काॅलेज संपर्क अभियान मंगलवार को जारी रहा। इस दौरान राजकीय डूंगर काॅलेज के विद्यार्थियों को क्यूआर कोड से पंजीकरण के बारे में बताया गया। मौके पर ही बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

काॅलेजों में संपर्क अभियान शुरू, युवाओं का मौके पर करवाया पंजीकरण

रोजगार विभाग और बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में 30 सितम्बर को होने वाले रोजगार एवं कॅरियर मेले के मद्देनजर काॅलेजों में संपर्क अभियान सोमवार को शुरू हुआ।

युवाओं को बीकानेर में ही मिलेंगे रोजगार के अवसर

विधायक व्यास ने स्थानीय नियोक्ताओं के साथ की बैठक

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें