बीकानेर, 11 अक्तूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को मौलनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार नए कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। इन पर 51.26 लाख रुपए व्यय होंगे। तीन कमरों का निर्माण समसा के तहत तथा दस लाख रुपए की लागत से एक कक्ष का निर्माण विधायक निधि से करवाया जाएगा।