एयर ट्रेवल पर रवाना होने से पहले एयरक्राफ्ट की पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जाती है, ताकि किसी तरह की कमी न रहे। इसके बावजूद कई मामले ऐसे समाने आते हैं जब जान सांसत में फंसती हुई दिखती है। ऐसे कठिन समय में पायलट के धैर्य और उसके सूझबूझ की परीक्षा होती है। मुश्किल हालात में ही पायलट और क्रू मेंबर के अन्य सदस्यों की काबिलियत का भी पता चलता है।