प्रधानमंत्री कुसुम योजना से अधिकाधिक पात्र किसानों को जोड़ें
बीकानेर,18 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर ) रमेश देव ने कहा कि किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा-अभियान (पीएम कुसुम योजना) से अधिकाधिक पात्र किसानों को जोड़ने के प्रयास किये जाएं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को ब्लॉक स्तर पर विशेष अभियान चलाकर किसानों को कुसुम योजना संबंधित समस्त जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में पात्र किसान लाभ से वंचित ना रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। इस दौरान उन्होंने कृषि विकास एवं प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा किसानों का पंजीकरण करवाया जाएं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को 21वीं पशुगणना के लिए ब्लॉक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु विभाग को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी रखने व सोर्स रिडक्शन के लिए एंटी लार्वा, फॉगिंग जैसी विभिन्न गतिविधियां जारी रखने को कहा।
इस दौरान विद्युत, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी, आईजीएनपी, खनन सहित अन्य विभागों के बजट घोषणा संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us