घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की चेतावनी के साथ राजस्थान में बढ़ा ठंड का असर
बीकानेर 14 नवंबर।राजस्थान में मौसम बदला नजर आ रहा है. पश्चिमी हिस्से में घना कोहरा छाने लगा है, जिसका सबसे ज्यादा असर बीकानेर जिले में देखने को मिल रहा है
राजस्थान में सर्दियों की शुरुआत से पहले ही घना कोहरा छा गया है, जिससे लोगों को ठंड का अनुभव हो रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि तापमान में गिरावट जारी रहेगी और सुबह व रात के समय ठंड का असर अधिक महसूस होगा। इस ठंड और कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता भी काफी कम हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक एहतियात बरतें, खासकर बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us