कैबिनेट मंत्री गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर क्षेत्र में 7 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 4 करोड़ 21 लाख की राशि स्वीकृत
क्षेत्रवासियों को सुगम और सुरक्षित परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के किए जाएंगे सतत प्रयास
बीकानेर , 14 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर क्षेत्र में विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 7 सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु 4 करोड़ 21 लाख 68 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। कैबिनेट मंत्री गोदारा ने बताया कि क्षेत्र में कुल 25.3 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के नवीनीकरण के लिए इस राशि को खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रानीसर से कतरियासर की 3 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण के लिए 60 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे ।इसी प्रकार मालासर से लाडेरा तक ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है ।खिचिया से मघजी की ढाणी के बीच 1.70 किलोमीटर लंबाई के सड़क नवीनीकरण कार्य पर 34 लाख रुपए, बंंधा गांव से उड़ाना जोहड़ तक 3.30 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य पर 66 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। लूणकरणसर से चक 300 / 700 आरडी के बीच 4.50 किलोमीटर सड़क निर्माण नवीनीकरण कार्य हेतु 67 लाख 95 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार धीरेरां महाराणा से होते हुए साधेरा तक 5 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य पर 68.25 लाख रुपए तथा अर्जुनसर से मिठडिया तक 5.30 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य हेतु 75 लाख 48 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।गोदारा ने कहा कि इन सड़कों के नवीनीकरण से क्षेत्र के विभिन्न गांवों तक आमजन के लिए सुगम व सुरक्षित परिवहन। सुविधा उपलब्ध हो सकेगी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल का इन स्वीकृतियों हेतु आभार प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के बुनियादी विकास के लिए सतत प्रयास कर नहीं स्वीकृतियां जारी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नए जीएसएस स्वीकृत करवाने, जीएसएस क्षमता वर्धन कार्य के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में भी कई ऐतिहासिक कार्य किया जा रहे हैं।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us