राजस्थान कबीर यात्रा : बुधवार को रवींद्र रंगमंच पर होगा उद्घाटन
6 अक्टूबर तक बहेगी सत्संग बाणी की सरिता, पद्मश्री कलाकार करेंगे शिरकत, ग्रेमी अवार्ड विजेता रिकी केज भी होंगे शामिल
बीकानेर, 1 अक्तूबर। कबीर, सूफी संतों की वाणियों की स्वर लहरियां बुधवार को रवींद्र रंगमंच पर गूंजेगी। अवसर होगा राजस्थान कबीर यात्रा के तहत होने वाले आयोजन का। इसमें देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए ख्यातिनाम कलाकार अपनी अनूठी गायन शैली से समां बांध देंगे।
पारम्परिक और भारतीय संगीत से सराबोर इस यात्रा में इस बार मुख्य आकर्षण तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता संगीतकार रिकी केज होंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से मलंग फोक फाउंडेशन के तत्वावधान में राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन हो रहा है। यात्रा निदेशक गोपाल सिंह के अनुसार रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में बुधवार को सायं 6 बजे से कबीर वाणी सत्संग की सरिता बहेगी। इसमें पद्मश्री अनवर खान, भूराराम मेघवाल, कमायचा एन्सेम्बल के साथ ही रिकी केज, मूरालाला, नीरज आर्य, लक्ष्मण दास बाउल, अपनी मधुर आवाज में कबीर और सूफी संतों की वाणियों की प्रस्तुतियां देंगे।
कबीर यात्रा के दौरान अन्य आयोजनों में महेशाराम, मूरालाला, मारवाड़ा, लक्ष्मण दास, पद्मश्री कालूराम बामनिया, मांगी बाई, मीर बासु, मीर रजाक, अरुण गोयल, सकूर खान, पद्म श्री अनवर खान, पद्म श्री भारती बंधु, चार यार, कबीर कैफे, फेरो फ्लूईड, हमीरा किड्स के अलावा श्रुति विश्वनाथ भी शामिल होगी।
यह रहेगा कार्यक्रम
-बीकानेर जिला मुख्यालय पर 2 अक्टूबर को रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में होगा कार्यक्रम।
-3 अक्टूबर को पूगल।
-4 अक्टूबर को श्री कोलायत।
-5 अक्टूबर को कक्कू।
-6 अक्टूबर को देशनोक।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us