`

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: छब्बीस को रवाना होगी विशेष ट्रेन

बीकानेर, 20 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन हनुमानगढ़ से वाया सूरतगढ़-बीकानेर रेलवे स्टेशन होते हुए रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल पर यात्रियों को लेकर 26 नवंबर को रवाना होगी।

बीकानेर जिले के 180 यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर  बुलाया गया है। इस ट्रेन में एक ट्रेन प्रभारी, सहायक ट्रेन प्रभारी, मेडिकल टीम और प्रत्येक कोच में दो अनुरक्षकों को लगाया गया है। जिले के यात्रियों के लिए बीकानेर से 4 अनुरक्षकों को लगाया गया है। अनुरक्षकों को 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक बीकानेर रेलवे स्टेशन बुलाया गया है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था अन्य कार्य हेतु कार्यालय के कार्मिक श्वेता चौधरी, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन कंप्यूटर ओपरेटर अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए यात्रा प्रभारी महेश कुमार शर्मा से 9928178898 नंबर पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें