देवउठनी एकादशी व्रत महात्‍मय

देवउठनी एकादशी आज कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी तिथि को कहते हैं। इसमें भगवान विष्णु जागते हैं। इस कारण इसका देवोत्थानी नाम भी कहा गया है। इसके माहात्म्य की कथा ब्रह्मा जी ने नारद ऋषि से कही थी। जिसके हृदय में प्रबोधनी एकादशी का व्रत करने की इच्छा उत्पन्न होती है, उसके सौ जन्म के पाप भस्म हो जाते हैं और जो इस व्रत को विधिपूर्वक करता है, उसके अनन्त जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं

युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र योजना के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू

बीकानेर, 11 नवम्बर। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र योजना के तहत उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर क्रमशः 15 हजार रुपए, दस हजार रुपए एवं पांच रुपए के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा जिला स्तर पर जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलेंगी विभिन्न गतिविधियां

बीकानेर, 11 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

श्री पूनरासर हनुमान जी

पूनरासर राजस्थान प्रान्त का एक ग्राम है। पूनरासर बालाजी पूनरासर की पहचान है। पूनरासर हनुमान जी मंदिर में स्थित खेजड़ी का प्राचीन वृक्ष के नीचे साक्षात हनुमान जी विराजमान हैं इस खेजड़ी के सिर्फ नारियल बांधने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है पूनरास‍र धाम,हनुमानजी महाराज की असीम कृपावश सुदी‍र्घ भु-भाग मे विख्यात है |

करणी माता जी मंदिर

करणी माता मंदिर, हिन्दू मान्यता अनुसार, शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिन्दू मंदिरों में से एक है, जो भारत के राजस्थान में देशनोक, बीकानेर स्थित है। इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, करणी माता को सामान्यतः डाढ़ाली डोकरी और करणीजी महाराज के नाम से भी जाना जाता है।

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें