`

खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति में विभिन्न कार्यों के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए स्वीकृत

बीकानेर, 11 नवम्बर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति के विभिन्न नए निर्माण तथा मरम्मत कार्यों के लिए कृषि विपणन विभाग द्वारा 3 करोड़ 40 लाख 64 हजार की राशि की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।

विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय भवन में रंग-रोगन और सेनेटरी कार्यों के साथ आवश्यक रिपेयर कार्यों के लिए 11.40 लाख, आवासीय क्वार्टर की मरम्मत के लिए 32.50 लाख, कृषि मंडी के विश्रामगृह के रंग-रोगन और सेनेटरी कार्यों सहित आवश्यक रखरखाव के लिए आठ लाख, मंडी यार्ड में डोरमेट्री हॉल, कैंटीन, टॉयलेट और पानी की प्याऊ के रिपेयर के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
डॉ. मेघवाल ने बताया कि दुकान नंबर 83 से 75 के बीच सीसी रोड निर्माण के लिए 67.10 लाख, मंडी में कवर्ड प्लेटफार्म के एक्सटेंशन, रिपेयर और रंग रोगन के लिए 74.11 लाख, कपास मंडी यार्ड में अर्थ वर्क, लेवलिंग और तारबंदी के लिए 53.25 लाख, सब यार्ड पूगल में कार्यालय भवन तथा चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 54.28 लाख तथा पूगल यार्ड में चेक पोस्ट तथा दो प्रवेश द्वार निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी निर्माण कार्य समय पर प्रारंभ करते हुए इन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को इनका भरपूर लाभ मिल सके।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें